News Room Post

Bihar: नीतीश के राज में नरसंहार, बिहार के राजगीर में जमीन के विवाद में 6 लोगों की हत्या

bihar murder

पटना। जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते नहीं थकते। उन्हीं पीएम मैटेरियल के राज में नरसंहार की घटना हुई है। मामला बुधवार का है। राजगीर में जमीन के विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से भून दिया गया। तीन लोग गोली लगने से घायल भी हुए हैं। छबीलापुर थाने की पुलिस के मुताबिक लोदीपुर गांव में दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद था। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। इसके बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे 6 लोग मौके पर ही ढेर हो गए। तीन अन्य लोगों को गोली लगी और इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी उस वक्त तक फरार हो चुके थे। इन सबकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापे मार रही हैं। वारदात के बाद गांव में दहशत है। बता दें कि बिहार में जमीन के विवाद में हत्या की लगातार घटनाओं पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बैठक में पुलिस से कदम उठाने के लिए भी कहा था। सरकारी तंत्र ऐसी घटनाओं की ओर से आंखें मूंदे रहता है। जिसके कारण लोदीपुर जैसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।

बिहार सरकार ने जमीन के कागजातों को ऑनलाइन करने की योजना शुरू की थी, लेकिन ये काम अब तक अधूरा है। अमीन और पटवारी भी गांवों में जाकर विवाद वाली जमीनों की नाप-जोख नहीं करते और इस वजह से विवाद बना रहता है। स्थानीय थानों की पुलिस भी विवादों की जानकारी होने के बाद अपनी बाहें समेटकर बैठ जाती है। नतीजे में गोलियां चलती हैं और लोग जान गंवाते हैं।

Exit mobile version