News Room Post

West Bengal: हल्दिया में इंडियन ऑयल के कैंपस में लगी भीषण आग, कम से कम तीन की मौत, 44 घायल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के परिसर में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब तक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, जो आग बुझाने का कार्य कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के परिसर में आज एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। मॉक ड्रिल खत्म होने के बाद एक प्लांट में शटडाउन का काम चल रहा था और तभी विस्फोट के कारण आग लग गई।

आग बुझाने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि तेल रिफाइनरी केंद्र होने की वजह आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेल रिफाइनरी होने की वजह से आग बुझाना आसान काम नहीं था। वहीं आईओसी की तरफ से बताया गया कि जिस यूनिट पर यह हादसा हुआ है, वह बंद था। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी में अचानक आग लगी, जिसमें 44 लोग झुलस गए। इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण हैं।

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि आईओसी, हल्दिया में आग से गहरा दुख हुआ। तीन कीमती जानें चली गईं और इस दुख की घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कोलकाता लाया जा रहा है। जीओडब्ल्यूबी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

Exit mobile version