News Room Post

UP: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के स्लम एरिया में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा गायों की जलकर मौत  

cow 123

नई दिल्ली। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में आग लगने से 100 से ज्यादा गायों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा स्लम इलाके में हुआ, जहां कबाड़ को निपटाने हेतु आग लगाई गई थी, लेकिन यकायक कुछेक झुग्गी झोपियां भीषण आग के जद में आए, जिससे एलीपीजी सिलेंडर फट गया। जिसके बाद इस हादसे ने विकराल रूप धारण कर गायों को अपनी जद में लेकर उन्हें मौके पर ही मौत के मुंह में धकेल दिया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, डीएम राकेश कुमार सिंह और कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले से संबंधित रिपोर्ट को संज्ञान में लेने के उपरांत जांच के निर्देश दिए हैं।

वहीं, दमककर्मियों सहित आम बांशिदों ने भी आग पर काबू पाने हेतु पूरी कोशिश की थी। वहां रहने वाले लोगों ने पानी लाकर भी आग पर पाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सिलेंडर में आग लगने से वहां के हालात काफी खौफजदा हो गए। उधर, अब इस पूरे मामले में राजनीतिक एंगल भी सामने आ रहा है। बता दें कि सपा ने इस पूरे मसले पर बीजेपी पर तंज कसा है। सपा ने कहा कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम शहर में आग लगने की खबर है। दमकलकर्मियों का दम निकल चुका है। लेकिन बीजेपी सरकार बुलडोजर के प्रचार में फंसी हुई है। अगर थोड़ा-सा भी ध्यान एंबुलेंस और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में दिया जाता है, तो आज जनहानि होने से रोका जा सकता था। लेकिन अफसोस बीजेपी सरकार ने इस दिशा में ध्यान देने की कोई जहमत नहीं उठाई थी।

वहीं, बीते कुछ दिनों की घटनाओं पर नजर दौड़ाए तो पता लगेगा कि  दिल्ली एनसीआर में आगजनी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन इस पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार के सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। अगर इस दिशा में ध्यान  दिया जाता है तो इस तरह की स्थिति पैदा न हुई होती।

Exit mobile version