News Room Post

UP: यूपी की राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना सुइट्स में आग, 1 महिला की मौत होने की खबर, कई लोग झुलसे, शीशों की वजह से रेस्क्यू में आई दिक्कत

lucknow levana suites fire 2

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश हजरतगंज इलाके में स्थित होटल लेवाना सुइट्स में आग लग गई। इससे एक महिला की मौत होने की खबर है। प्रशासन ने हालांकि मौत की पुष्टि नहीं की है। आग लगने और धुएं से तमाम लोग झुलसे और बीमार पड़ गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की घटना आज सुबह करीब 8 बजे हुई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और तेजी से एक फ्लोर में धुआं भर गया। जिस फ्लोर में आग लगी, वहां 30 कमरे हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें से 18 कमरों में लोग थे। यानी घटना के वक्त यहां 40 से 45 लोगों के होने की संभावना बताई गई है।

खबर लिखे जाने तक होटल की दूसरी मंजिल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। बचाव दल ने बताया कि कमरा नंबर 214 में फंसे परिवार को बचाने के लिए कटर से सामने लगे शीशे काटे गए। फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी तुरंत दी गई थी। जिसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। होटल से एक दर्जन से ज्यादा लोगों को निकाला गया। होटल लेवाना सुइट्स पूरी तरह से शीशे से बंद है। इस वजह से लोगों को रेस्क्यू करने के लिए कटर मंगाकर इन शीशों को काटने का काम करना पड़ा। इस वजह से भी रेस्क्यू करने में फायर ब्रिगेड के कर्मियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

लखनऊ के होटल में आग लगने की ये पहली घटना नहीं है। करीब दो साल पहले यहां के चारबाग इलाके में एक होटल में भीषण आग लगी थी। जिसके बाद उसके समेत कई होटलों को प्रशासन ने सील तक किया था। तब जांच में पाया गया था कि ज्यादातर होटलों में हादसे होने पर लोगों के निकलने के लिए खास व्यवस्था नहीं है। साथ ही फायर फाइटिंग के लिए यंत्र और अन्य जरूरी चीजें न होने की बात भी जांच में सामने आई थी।

Exit mobile version