News Room Post

मुंबई : लॉकडाउन के बीच बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नई दिल्ली। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लॉकडाउन के बावजूद भारी संख्‍या में सैकड़ों मजदूर रेलवे स्‍टेशन पर इक्‍ट्ठा हो गए। मजदूरों की शिकायत है कि उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उन्हें उनके गांव तक भेजा जाए। मजदूरों के हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ कम हो गई है।

वहीं इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि गुजरात के सूरत में भी इस तरह की तस्वीर लोगों ने देखी। मजदूरों को उनके घर वापस भेजने का इंतजाम नहीं किया गया। कई लोगों ने रुकने और खाना खाने से इनकार कर दिया। पूरे महाराष्ट्र में कुल 6 लाख लोग शेल्टर होम में हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच आपसी समन्वय से इन मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जा सकता है। बांद्रा में जो भीड़ इकट्ठा हुई थी, वह अब खत्म हो गई है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता वारिस पठान ने घटना का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लॉकडाउन बढ़ने पर प्रवासी मजदूरों ने मुंबई के बांद्रा में प्रदर्शन किया और घर वापस भेजा का नारा लगाया।’

बता दें कि कोरोनावायरस के खिलाफ निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Exit mobile version