News Room Post

UP: बरेली के मौलाना तौकीर रजा का कांग्रेस के साथ जाने का ऐलान, बोले-BJP से भी ज्यादा खराब है अखिलेश की सपा

लखनऊ। बरेली के आला हजरत से जुड़े मौलाना तौकीर रजा ने सपा को बीजेपी के मुकाबले मुसलमानों के लिए ज्यादा खराब बताया है। इत्तेहाद-उल-मिल्लत काउंसिल के हेड मौलाना तौकीर रजा ने हालांकि, कांग्रेस के साथ जाने का आज एलान कर दिया। मौलाना ने कहा कि कुछ लोगों की गलतफहमी के कारण हम कांग्रेस से दूर हुए थे। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी में उन्हें सच्चा सेक्युलरिस्ट दिखता है। मौलाना ने कहा कि सपा के चीफ अखिलेश यादव के हाथ गैर जिम्मेदार हैं। सपा पर और निशाना साधते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि गैर जिम्मेदाराना हाथों में यूपी की बागडोर हम कतई नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करना है। मौलाना ने आगे कहा कि देश और प्रदेश की भलाई के लिए कांग्रेस का आना जरूरी है। बीजेपी सरकार को मनहूस बताते हुए कहा कि उसकी मनहूसियत से बचाने के लिए रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यादववाद और जाटववाद के बजाय मानववाद की आज जरूरत है।

तौकीर रजा के इस रुख से साफ है कि यूपी में मुसलमान वोटों में बंटवारा हो सकता है। सपा पहले से मुसलमानों के वोट अपने पाले में करती रही है। सपा के चीफ रहे मुलायम सिंह यादव को तो बाकायदा इसी वजह से बीजेपी और अन्य दलों के लोग मौलाना मुलायम तक कहते रहे हैं। तौकीर रजा के कांग्रेस में जाने के एलान के बाद यूपी के करीब 19 फीसदी मुसलमान वोटों के लिए सपा के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में मार मचने के आसार हैं।

तौकीर रजा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आरोप लगाया कि देश गलत हाथों में चला गया है और बीजेपी ने जितना हिंदुओं का नुकसान किया है, उतना किसी पार्टी ने नहीं किया। एक बयान उन्होंने ये भी दिया कि जो नई बीमारियां आ रही हैं, वो हमारे राजाओं की वजह से आ रही हैं। मौलाना ने कहा कि मौजूदा हुकूमत के पांच साल के कामों पर नजर डालने और पिछली सरकार के 5 साल में 176 दंगों को देखते हुए हम कांग्रेस को समर्थन देते हैं। मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया कि 2009 में उन्होंने कांग्रेस का साथ दिया था और केंद्र में सरकार बनवाई थी।

Exit mobile version