News Room Post

#ShwetaZoomCall: श्वेता जूम कॉल पर मयूर जुमानी ने बना दिया गाना, वीडियो हुआ वायरल

#ShwetaZoomCall: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की की सीक्रेट बातें ग्रुप कॉल के दौरान लीक हो गई। क्योंकि वो जूम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल हो गई। जिसके बाद से वो ट्विटर पर श्वेता योर माइक इस ऑन (Shweta Your Mike Is On) के नाम से ट्रेंड कर रही हैं।

shweta your mic is on

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहा है। ऐसा ही कुछ इन दिनों भी हो रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें श्वेता (Shweta) नाम की लड़की की सीक्रेट बातें ग्रुप कॉल के दौरान लीक हो गई। क्योंकि वो जूम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल हो गई। वो अपनी दोस्त से पर्सनल बातें कर रही थीं, जो बाहर आ गई। इस लड़की का नाम है श्वेता, जो अपनी दोस्त राधिका से बात कर रही थी। किसी ने दोनों की बातचीत तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद से ट्विटर पर #Shweta ट्रेंड करने लगा। इसके बाद लोगों ने जमकर इसके मजे लिए। इतना ही नहीं इस पर मीम्स और वीडियो भी खूब बन रहे हैं।

श्वेता अपने साथियों के साथ ग्रुप कॉल कर रही थीं, इस दैरान वो अपनी दोस्त राधिका से बात करने लगीं लेकिन वो इस दौरान मािक म्यूट करना भूल गई। उनकी बातें उनके साथियों ने सुनी और सभी ने उन्हें माइक ऑफ करने की सलाह दी। उनके कई साथी ये भी कहते सुनाई दिए कि ‘श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है,’ लेकिन वो इस कद्र अपनी दोस्त से बातें करने में मशगूल रहीं कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद से ही ट्विटर पर श्वेता, श्वेता योर माइक इज ऑन जैसे हैशटैग से वो ट्रेंड होने लगी। ये ट्रेंड होते ही ट्विटर यूजर्स ने मीम्स की भरमार कर दी।

इतना ही नहीं, अब म्यूजीशियन मयूर जुमानी (Musician Mayur Jumani) ने श्वेता जूम कॉल को नया ट्विस्ट दिया है। उन्होंने श्वेता योर माइक इज ऑन (Shweta Your Mike Is On) पर गाना बना डाला जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”कल से इसके लिए बहुत से लोगों ने रिक्वेस्ट कर डाली है।”

यहां देखें असली वीडियो

खास बात ये है कि उनके इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इतनी ही नहीं सोशल मीडिया यूर्जस इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Exit mobile version