News Room Post

MCD Elections Delhi 2022 : दिल्ली में MCD चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, शाम 4 बजे चुनाव आयोग करेगा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी लगातार तैयारियों में जुटी हैं। वहीं इस बीच दिल्ली में आज चुनाव आयोग MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दरसल राज्य चुनाव आयोग एनसीटी दिल्ली आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान एमसीडी चुनावों की घोषणा की संभावना है।

आपको बता दें कि यहां ध्यान देने वाली बात है कि एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं, जबकि महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें रिजर्व रहेंगी। किन-किन सीटों पर महिला और अनुसूचित जाति के कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी होगी, इसका चयन भी हो गया है।

वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो एमसीडी में दिल्ली में बीजेपी  का कब्जा बरकरार है। दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है और जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहती है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस बार बीजेपी के लिए चुनौती बनती जा रही है। कांग्रेस भी अपना सियासी वजूद को बचाए रखने की लड़ाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गौरतलब है कि केंद्र ने इसी साल मई में दिल्ली के तीनों नगर निगमों को फिर से एक करके एकीकृत दिल्ली नगर निगम बनाने की घोषणा की थी।

Exit mobile version