News Room Post

Tej Pratap Yadav Disclosed His Relationship : मैं और अनुष्का यादव 12 साल से…तेज प्रताप यादव ने अपने रिलेशनशिप का किया खुलासा, सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हलचल

Tej Pratap Yadav Disclosed His Relationship : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज को लेकर अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। अब तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स तेज प्रताप को बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही लोग अनुष्का के बारे में जानने को उत्सुक हैं।

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज को लेकर अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। अब तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं और उसकी वजह है उनके द्वारा फेसबुक पर की गई एक पोस्ट। जी हां, इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने एक लड़की के साथ अपनी फोटो अपलोड करते हुए उसके साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है। तेज प्रताप ने बताया कि फोटो में जो लड़की है उसका नाम अनुष्का यादव है और हम दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FTejPratapYadavOfficial%2Fposts%2Fpfbid02VFPbqJeBHnZVU9QAkg1AywS4osaYaDLmTmW5ia5jJHG1yt8KsPEzoz5k9uW5whxAl&show_text=true&width=500″ width=”500″ height=”685″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share”></iframe>

तेज प्रताप ने लिखा, मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाह रहा था, मगर समझ नहीं आ रहा था, कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बात समझेंगे।

तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या राय के साथ शादी की फाइल फोटो

जैसे ही तेज प्रताप ने यह पोस्ट किया वो बहुत तेजी से वायरल हो गया। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स तेज प्रताप को बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही लोग अनुष्का के बारे में जानने को उत्सुक हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अनुष्का यादव कौन हैं जिनके साथ तेज प्रताप ने खुलकर अपने प्यार का इजहार कर दिया है। आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव शादी साल 2018 में बिहार के ही एक बड़े नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। मगर कुछ ही समय में दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और वो अलग हो गए। फिलहाल उन दोनों का तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है।

Exit mobile version