News Room Post

Kaali poster row: ‘काली’ विवाद पर विदेश मंत्रालय का पहली बार बयान आया सामने, जानिए क्या कहा…

Arindam Bagchi

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर जारी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जबसे डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया है, तब से वो लगातार नेताओं से लेकर लोगों के निशाने पर आ गई है। सभी लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं बवाल को बढ़ता देख ट्विटर ने उनके विवादित पोस्ट को भी हटा दिया था। इसी बीच फिल्म ‘काली’ विवाद पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। मंत्रालय ने बताया है कि फिल्म आयोजकों ने माफी मांगी ली है, और फिल्म को हटा भी दिया है।

इससे पहले खबर आई थी कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने फिल्म के आयोजकों को चिट्ठी लिखी कर कहा था कि वो इस फिल्म को हटाए। जिसके बाद अब फिल्म नहीं दिखाई जा रही है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने फिल्म पर आपत्ति जताई। जिसके बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि विवादित फिल्म की स्क्रीनिंग अब वह नहीं होगी।

फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ”ओटावा में हमारे उच्चायोग ने बयान दिए हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने भी अपने बयान जारी कर माफी मांगी। मुझे लगता है कि अब इसे वहां प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। प्राथमिकी का मामला घरेलू, विदेश नीति से नहीं जुड़ा है।”

बता दें, फिल्म काली के पोस्टर में एक महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया है। इसके अलावा पोस्टर में उनके एक हाथ में त्रिशूल के साथ एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी दिख रहा है।

Exit mobile version