News Room Post

Medha Patkar: मेधा पाटकर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, बच्चों के नाम पर फंड जुटाकर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल करने का लगा आरोप

megha patekar

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता मेधा पाटकर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल, उन पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षा और जनजातीय बच्चों के नाम पर जुटाए गए निधि का राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में उपयोग किया है। विदित हो कि मध्य प्रदेश के बड़वानी में पाटकर समेत अन्य 11 के खिलाफ उक्त निधि का अनुचित उपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक, वादी प्रीतम राज ने पाटकर पर शिक्षा के नाम पर 13 करोड़ रुपए हथियाने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 2007 से लेकर 2022 तक बच्चों की शिक्षा के नाम पर जुटाए गए निधि का कोई व्यवस्थित खाता भी उपलब्ध नहीं है।

प्राथमिकी (FIR) में कहा गया है कि नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता मेधा पाटकर ने नर्मदा नवनिर्माण अभियान की आड़ लेकर बच्चों की शिक्षा के नाम पर निधि जुटाई थी। मेधा ने कुल 13 करोड़ रूपए इस तरह से जुटा लिए थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने उपरोक्त धन का उपयोग मौजूदा सरकार के खिलाफ वातावरण बनाने में भी किया था। उधर, अगर प्राथमिकी में दर्ज दूसरे अपराधियों की बात करें, तो इसमें प्रवीण रूमी जहांगीर, विजया चौहान, कैलाश अवश्य, मोहन पाटीदार, आशीष मंडलोयी, संजय जोशी का नाम दर्ज है।

बता दें कि पाटकर पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों की शिक्षा के नाम पर जुटाए गए धन का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में मौजूदा सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने में भी किया है। जिसे लेकर अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि पुलिस की जांच के उपरांत क्या कुछ जानकारी आगामी दिनों में सतह पर आती है।

Exit mobile version