News Room Post

VIDEO: मिलिए नीतीश कुमार के गालीबाज विधायक से..जिन्होंने पत्रकारों को जमकर दी गाली

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो सुर्खियों में छाया रहता है। इस बीच आज दिन भर एक ऐसे ही वीडियो की चर्चा खूब हुई। दरअसल, इस वीडियो में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पत्रकारों को गाली देते हुए नजर आए, जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर सीएम नीतीश कुमार को घेर लिया। बीजेपी नेता अजय आलोक ने इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार को आडे़ हाथों ले लिया जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह नया बिहार है, जहां विधायक पत्रकारों को गाली दे रहे हैं।

वहीं, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चोधरी ने भी विधयाक गोपाल मंडल के इस कृत्य की निंदा की है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम लोग गोली बंदूक वाले नहीं हैं। हम लोग गांधी के बताए रास्तों पर चलने वाले लोग हैं। जेडीयू ने कहा कि हम ऐसी भाषा बोलने वाले लोगों की निंदा करते हैं। चलिए, आगे अब आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, विधायक गोपाल मंडल भागलपुर स्थित अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनके हाथों में बंदूक था। जिसके बारे में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा लिया, जिस पर उन्होंने कहा कि अब मैं विधायक से सांसद बनने की तैयारी में जुट चुका हूं, इसलिए अब कई लोग मेरे राजनीतिक दुश्मन बनकर उभर रहे हैं। अब मुझे बदमाशों से नहीं, बल्कि राजनेताओं से डर लगता है, इसलिए अपनी आत्मरक्षा में अपने साथ बंदूक रखता हूं। इसके बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आपके पास इसका लाइसेंस है, तो इस पर उन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “हां, हम अभी भी रखे हैं, दिखाएं क्या? मेरा मन, हम लहराएंगे. तुम लोग हमारे बाप हो क्या? भाग ****।

बता दें कि इस प्रकरण का वीडियो भी सामने आया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उधर, बीजेपी सीएम नीतीश कुमार से इस गालीबाज विधायक को बर्खास्त करने की मांग कर रही है, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से अपने विधायक द्वारा किए गए इस कुकृत्य पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मसले पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

Exit mobile version