News Room Post

PM Modi on Opposition Meet: ‘फोटो खिंचवाने के लिए हुई बैठक’, विपक्ष की बैठक पर PM मोदी का जोरदार प्रहार

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल एक छत के तले आने की कवायद शुरू कर चुके हैं। इसी सिलसिले में बीते दिनों राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक नीतीश कुमार की अगुवाई में बुलाई गई थी। अब अगली बैठक जुलाई में शिमला में आहूत की गई है। पटना में बुलाई गई बैठक में 15 दलों ने हिस्सा लिया था। अब शिमला में बुलाई गई बैठक में माना जा रहा है कि दलों की संख्या में इजाफा हो सकता है, लेकिन विपक्षियों की बैठक से पहले विपक्षी एकता में फूट की खबरें भी सामने आ रही हैं। बीते दिनों में पटना में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दूरी बनाए रखी थी। जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए गए थे।

वहीं, आप संयोजक ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक कांग्रेस केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के मामले में हमारा समर्थन नहीं करेगी, तब तक हम विपक्षी एकता में शामिल नहीं होंगे। वहीं, आप ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब आगामी दिनों में होने वाली किसी भी बैठक में हम हिस्सा नहीं लेंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बोला। इस बीच पीएम मोदी ने पांच वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शिरकत करने भी पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कि यह बैठक फोटो खींचवाने के लिए हुई है। इसके साथ ही घोटाला करने वाले सभी एक साथ आ गए हैं। विपक्षी दलों ने 20 लाख करोड़ का घोटाला किया है। विपक्ष के पास भ्रष्टाचार की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने विपक्षी की बैठक को लेकर ये बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से सूबे की सियासी गलियां गुलजार हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पसमांदा मुस्लिमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पसमांदा मुस्लिम को पूर्व की सरकारों ने हमेशा ही अपनी राजनीति का शिकार बनाया। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार का जिक्र कर कहा कि इन लोगों ने पसमांदा मुस्लिमों की जिंदगी बेहाल कर दी है।  उन्हें परेशान कर दिया। पसमांदा मुस्लिमों को हमेशा अपने राजनीतिक हित   के रूप में देखा। जिसकी वजह से मुस्लिमों के निजी हित पर कांग्रेस की तरफ से कुठाराघात किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों के हित के प्रति प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने यूसीसी का भी अपने संबोधन में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज कल यूसीसी की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन कुछ दल अपने स्वार्थ के हित में इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। कोर्ट की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि यूसीसी लाया जाए। इसमें सभी का हित है, लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। अब आप ही बताइए कि अगर किसी परिवार में किसी सदस्य के लिए कोई दूसरा नियम हो और किसी दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो, तो क्य़ा वह परिवार टिक पाएगा। जवाब बिल्कुल स्पष्ट है कि नहीं टिक पाएगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग मुस्लिम हितैषी नहीं हैं, वही यूसीसी का विरोध कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सहित अन्य दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ और सिर्फ अपने दल के लिए ही जीते हैं , क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार, कट मनी और कमिशन का हिस्सा मिलता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन लोगों ने जो रास्ता चुना है, उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, सिर्फ तुष्टिकरण करना पड़ता है। गरीब-गरीब और वंचित को वंचित बनाए रखना ही इन लोगों की राजनीति है। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक तऱफ जहां ये लोग है कि एक परिवार को दूसरे परिवार के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हम लोग हैं, हमारे संस्कार अलग हैं, संकल्प अलग हैं, हम सबका साथ,  सबका विकास के विचार को मूर्त रूप देने की दिशा में जुट चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब कभी हमारी सरकार कोई नीति बनाती है, तो बूथ स्तर की भूमिका अहम हो जाती है। हम एसी कमरों में बैठकर अपनी सरकार नहीं चलाते हैं, बल्कि जमीन पर उतरते हैं। हमारी पार्टी संघर्ष की परिणीति है।

ध्यान दें कि कुछ माह बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसे लेकर अभी से ही सूबे का सियासी पारा चरम पर पहुंच चुका है। आज इसी कड़ी में पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में संबोधित होने के क्रम  में मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

Exit mobile version