News Room Post

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता, सोनम और उसके मृतक पति के गहने प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स की ससुराल से बरामद

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस की एसआईटी के मुताबिक राजा रघुवंशी की वेइसाडोंग झरने के पास हत्या के बाद 30 मई को सोनम इंदौर आई थी और सिलोम जेम्स की तरफ से मुहैया कराए फ्लैट में रही। इस फ्लैट को राजा रघुवंशी की हत्या के एक और आरोपी विशाल ने किराए पर लिया था। सोनम जब फ्लैट छोड़कर गई, उसके बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स वहां पहुंचा और सोनम जिस काले बैग को रखकर गई थी, उसे हासिल किया।

रतलाम। राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी उनकी पत्नी सोनम के लिए मुश्किल बढ़ती दिख रही है। मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी हत्याकांड में अहम सबूत मिले हैं। ये सबूत राजा रघुवंशी और सोनम के जेवर हैं। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने रविवार को राजा रघुवंशी की लापता सोने की चेन और सोनम के गहने प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल से बरामद किए हैं। सिलोम जेम्स ने इंदौर के फ्लैट से ये गहने, सोनम का लैपटॉप, कैश और कुछ दस्तावेज अपनी ससुराल पहुंचा दिए थे। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इस फ्लैट में आकर कुछ दिन रही थी। गहनों की बरामदगी से सोनम के खिलाफ मेघालय पुलिस ने एक और ठोस सबूत जुटा लिया है।

मेघालय पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है।

मेघालय पुलिस की एसआईटी के मुताबिक राजा रघुवंशी की वेइसाडोंग झरने के पास हत्या के बाद 30 मई को सोनम इंदौर आई थी और सिलोम जेम्स की तरफ से मुहैया कराए फ्लैट में रही। इस फ्लैट को राजा रघुवंशी की हत्या के एक और आरोपी विशाल ने किराए पर लिया था। सोनम जब फ्लैट छोड़कर गई, उसके बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स वहां पहुंचा और सोनम जिस काले बैग को रखकर गई थी, उसे हासिल किया। इस बैग में पिस्टल, कैश और राजा रघुवंशी और सोनम के गहने थे। बैग को ठिकाने लगाने के साथ सिलोम जेम्स ने पिस्टल एक नाले में फेंक दी और बाकी सारा सामान ले जाकर अपनी ससुराल में रख दिया। सोनम ने शायद सोचा होगा कि वो इन सब चीजों को गुम दिखाकर खुद को बेगुनाह साबित करेगी, लेकिन मेघालय पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर गहने और अन्य चीजें हासिल कर लीं।

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी मई में हुई थी। शादी के बाद सोनम चार दिन ही ससुराल में रही। फिर उसने टिकट खरीदे और राजा रघुवंशी को हनीमून के लिए मेघालय ले गई। वहां सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने विशाल और दो अन्य आरोपियों को भेजा। मेघालय पुलिस के मुताबिक तीनों ने सोनम के सामने ही राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर शव को गहरी खाई में धकेल दिया। इसके बाद सोनम लापता हो गई। लग रहा था कि हत्यारे उसे अगवा कर ले गए। बाद में सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली थी। वो उस वक्त कह रही थी कि अगवा करने वाले उसे छोड़ गए हैं। वहीं, गाजीपुर की ही महिला उजाला यादव ने मीडिया को बताया था कि सोनम उनके साथ ही वाराणसी से बस के जरिए गाजीपुर पहुंची। फिलहाल सोनम, विशाल, आकाश और आनंद के साथ ही राज कुशवाहा, सिलोम जेम्स और एक अन्य आरोपी मेघालय पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। सिलोम जेम्स और अन्य एक आरोपी पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है।

Exit mobile version