News Room Post

Jammu Kashmir: तालिबान का उदाहरण देकर महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान, केंद्र सरकार को दी ये चेतावनी

Mehbooba mufti FI

नई दिल्ली। जहां एक तरफ से अफगानिस्तान के हालात पर पूरी दुनिया में तालिबान की आलोचना हो रही है तो वहीं भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जो तालिबान की बड़ाई कर रहे हैं। और उसे एक उदाहरण के तौर पर पेश कर रहे हैं। बता दें कि 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का उदाहरण देते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी। गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती का यह बयान काफी चर्चा में आ चुका है। दरअसल उन्होंने तालिबान से अमेरिकी फौजों के जाने को लेकर केंद्र सरकार आगाह किया कि अभी मौका है, सतर्क हो आएं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलमाग में शनिवार को PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि, “जम्मू-कश्मीर के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं, जिस वक्त बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा उस वक्त आप नहीं रहोगे और मिट जाओगे।”

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, “हमारा इम्तिहान मत लो सुधर जाओ, संभल जाओ। चींटी जब हाथी के सूंड में घुस जाती है तब वह हाथी का जीना हराम कर देती है।”

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मोदी सरकार वाजपेयी जी की तरह पाकिस्तान और कश्मीरियों से बात करने के रास्ते पर आए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आजादी के समय बीजेपी होती तो आज कश्मीर भारत में नहीं होता। उन्होंने कहा कि, ”गैर कानूनी तरीके से जो आपने हमसे छीना है, गैर संवैधानिक तरीके से जो जम्मू-कश्मीर का नुकसान आपने किया है, टुकड़े-टुकड़े कर दिए, उसे वापस करो नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।”

 

भाजपा का पलटवार

वहीं महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने एक टीवी न्यूज चैनल से कहा कि महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में तालिबान जैसा राज चाहती हैं। उन्होंने कहा कि, ”महबूबा मुफ्ती को कोई बड़ी गलतफहमी है, भारत एक ताकतवर देश है और हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी हैं, तालिबानी हों, अलकायदा हो, जैश हो हिज्बुल हो, जो भी भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश करेगा उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा, हमारे पीएम मोदी जी है, बाइडेन नहीं।”

Exit mobile version