News Room Post

Cyrus Mistry Accident: मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, कार में लगी चिप से पता चला कि…

cyrus mistry car accident

मुंबई। मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत के बाद सवाल उठ रहे थे कि इतनी सुरक्षित गाड़ी में उनको जान क्यों गंवानी पड़ी? इस सवाल का जवाब अब मिलता दिख रहा है। कार बनाने वाली नामचीन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने साइरस मिस्त्री की कार के हादसे में अपनी अंतरिम रिपोर्ट महाराष्ट्र की पालघर पुलिस को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में मर्सिडीज के अफसरों ने कार में लगी चिप का डेटा देखने के बाद हादसे से ठीक पहले गाड़ी के बारे में अपनी राय रखी है। कंपनी के मुताबिक डिवाइडर से टकराने से 5 सेकेंड पहले ही ड्राइवर ने गाड़ी के ब्रेक लगाए थे। इसके अलावा रफ्तार के बारे में भी कंपनी ने खुलासा किया है।

पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने मीडिया को बताया कि मर्सिडीज बेंज की अंतरिम रिपोर्ट कहती है कि हादसे से पहले साइरस मिस्त्री की कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी। वहीं, पुल पर डिवाइडर से टकराते वक्त उसकी रफ्तार 89 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई थी। कार में साइरस के अलावा 3 और लोग थे। मुंबई की एक महिला डॉक्टर गाड़ी को ड्राइव कर रही थीं। ये सभी लोग अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे, जब पालघर के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। हादसे के बाद सामने बैठे लोगों के सामने एयरबैग खुल गए थे। जबकि, पीछे बैठे साइरस और उनके साथ महिला डॉक्टर के जेठ ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक साइरस और उनके साथ जान गंवाने वाले शख्स को सिर और अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट लगी थी। एसपी पाटिल ने बताया कि अब मर्सिडीज बेंज के अफसर और इंजीनियर सोमवार को पालघर आएंगे। वे यहां आकर कार हादसे की जांच में सहयोग देंगे। उनकी मदद से पुलिस पता लगाएगी कि कहां गड़बड़ी हुई और साइरस मिस्त्री को अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि हादसे के बाद तमाम लोग इसमें किसी साजिश का शक भी जता रहे थे। हालांकि, पुलिस ने किसी साजिश से इनकार कर दिया है।

Exit mobile version