News Room Post

गिलगिट-बाल्टिस्तान पर मौसम विभाग ने पहली बार उठाया ऐसा कदम कि बढ़ जाएगी पाक की टेंशन!

imran khan on india

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गिलगिट -बाल्टिस्तान को लेकर भारत के मौसम विभाग ने कुछ ऐसा कदम उठाया है कि पाकिस्तान की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली संस्था भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जम्मू और कश्मीर के अपने मौसम संबंधी उप-मंडल का उल्लेख ‘जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद’ के रूप में करना शुरू कर दिया है।

अपनी सूची में मौसम विभाग ने परिवर्तन कर मंगलवार से किया है और आईएमडी द्वारा जारी उत्तर पश्चिमी भारत के दैनिक पूर्वानुमान में दिखाई देना शुरू हो गया है। आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम में परिवर्तन की पुष्टि की है। देश में इस समय 36 मौसम संबंधी उप-मंडल हैं। इन्हें राज्य की सीमाओं के साथ परिभाषित किया गया है।

आईएमडी का कदम न केवल एक अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में लद्दाख की बदली हुई स्थिति को दर्शाता है बल्कि एक महत्वपूर्ण अंतर्निहित संदेश भी देता है। ऐसा तब हुआ है जब कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने संघीय सरकार को गिलगिट-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने की अनुमति दी है।

बता दें कि इससे पहले पाक में सुप्रीम कोर्ट में इस क्षेत्र में चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। जिसपर भारत की तरफ से सख्त आपत्ति जताई गई थी। भारत ने अपनी तरफ से पाक को स्पष्ट कर दिया है कि, ‘गिलगिट-बाल्टिस्तान का क्षेत्र भारत का वैध व अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था का उसको लेकर फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है। भारत ने पाकिस्तान को इसके साथ ही इस इलाके को खाली करने को भी कहा है।’

Exit mobile version