News Room Post

Delhi : दिल्ली मेट्रो के ऊपर उड़ रहा था अनजान ड्रोन, अचानक नीचे गिरा और फिर…

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल हाल ही में दिल्ली में शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन (मैजेंटा लाइन) की मेट्रो सेवा शुरू हो गई है। अब यात्री इस रूट पर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। रविवार की शाम सुरक्षा कारणों से करीब एक घंटे के लिए इस रूट पर मेट्रो सेवा बाधित रही।

गौरतलब है कि रविवार को जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर एक ड्रोन गिर गया। इससे सुरक्षा कारणों को देखते हुए जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा रोक दी गई। इसके बाद ड्रोन मामले की इन्वेस्टिगेशन की जा रही थी।

इस जांच के दौरान कई बातें सामने आई हैं जैसे इस दौरान ये पता चला कि ड्रोन मेडिकल सप्लाई लेकर जा रहा था। टेक्निकल कारणों से यहां गिर गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस रूट पर कुछ समय के लिए मेट्रो सेवा बाधित थी। अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है। आप अब इस मेट्रो में पहले की तरह ही एक बार फिर सफर कर पाएंगे।।

 

Exit mobile version