News Room Post

Bill Gates On PM Modi: पीएम मोदी के लिए माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेट्स ने कही बहुत बड़ी बात, जानिए क्या बोले

bill gates with pm narendra modi main

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। कोरोना की वैक्सीन से लेकर महामारी के दौरान लोगों की मदद करने, गतिशक्ति योजना और जी-20 के मसलों पर बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में तारीफ करते हुए पीएम मोदी के काम को बहुत जबरदस्त करार दिया है। बिल गेट्स ने लिखा है कि वो कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में ज्यादा घूम नहीं सके, लेकिन मोदी से संपर्क में बने रहे। पिछले शुक्रवार को मोदी से मुलाकात का हवाला देते हुए बिल गेट्स ने लिखा है कि मैंने और मोदी ने पर्यावरण और जी-20 समेत कई मसलों पर विचारों को साझा किया।

बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि भारत ने 2.2 अरब लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी। उसने कोविन एप के जरिए वैक्सीन लगाने का तरीका अपनाया। कोविन अब भारत में हर तरह की वैक्सीन लगाने का प्लेटफॉर्म बना है। मैं पीएम मोदी की उस बात से सहमत हूं कि दुनिया के लिए कोविन एक मॉडल है। बिल गेट्स ने आगे लिखा है कि कोरोना महामारी के दौरान भारत में 20 करोड़ महिलाओं समेत 30 करोड़ लोगों को डिजिटल पेमेंट के जरिए खाते में धन दिया गया। ऐसा आधार और डिजीटल बैंकिंग की वजह से संभव हो सका है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने मोदी सरकार की गतिशक्ति योजना की भी तारीफ की है। बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इसके जरिए 16 मंत्रालयों को जोड़ा गया और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की योजना बनाने में इसका बड़ा योगदान है।

बिल गेट्स के मुताबिक भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता मिली है और ये उसके लिए सुनहरा मौका है कि अपने नए तौर तरीकों को दुनिया के सामने रखे और दूसरे देशों की मदद करे। टीबी, फाइलेरिया समेत अन्य खतरनाक बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए लाई गई योजनाओं के लिए भी गेट्स ने मोदी की तारीफ की है। खासकर टीबी के मरीजों के लिए अपनाई गई योजनाओं का हवाला बिल गेट्स ने दिया है। उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि मोदी से शिक्षा के क्षेत्र में भी मेरी बातचीत हुई। बिल गेट्स ने लिखा कि जिस तरह मोदी सरकार ने भारत के कोने-कोने तक शिक्षा के प्रसार के लिए काम किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में भी मोदी से हुई बातचीत का हवाला अपने ब्लॉग में दिया और लिखा कि साफ ऊर्जा तकनीकी की दिशा में भारत बड़ी भूमिका निभा रहा है।

Exit mobile version