News Room Post

Haryana: DSP की हत्या के बाद खनन माफियाओं का फिर पुलिस टीम पर हमला, घटना में कई जवान और अधिकारी घायल

Haryana

नई दिल्ली। हरियाणा में खनन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नूंह मेवात में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के बाद अब एक बार फिर खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमला किया गया है। बता दें, नूंह में ही एक अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के लिए पहुंचे पुलिस और जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम पर अचानक अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। अब मामले में पुलिस ने ने 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामले को लेकर एएसपी उषा कुंडू का कहना है कि मेवात पुलिस की तरफ से 50 से 60 लोगों के खिलाफ अवैध खनन और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों के की तफ्तीश शुरू कर दी है। एएसपी ने ये भी बताया है कि हमले के बाद मेवात पुलिस ने मौके से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही तीन पोकलेन मशीन और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं।

गुरुवार को मिली थी सूचना

जिला खनन विभाग और मेवात पुलिस बीते गुरुवार सूचना मिली थी कि राजस्थान से सटे पुन्हाना के सीमांत गांव बडेड में बड़े तौर पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस और खनन विभाग की टीम जब मौके पर जांच के लिए पहुंची तो माफियाओं ने उनपर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ता देख फिर पुलिस पार्टी और माइनिंग अधिकारियों को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।


गौरतलब हो कि इससे पहले इसी साल 19 जुलाई को नूंह के पास पचगांव अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई को ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया था। डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेजों की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था लेकिन चालक ने रूकने की बजाय रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें ट्रक से कुचल कर मौत की नींद सुला दिया।

Exit mobile version