News Room Post

UP: सपा प्रमुख अखिलेश के चुनाव क्षेत्र करहल में बीजेपी प्रत्याशी बघेल पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

baghel

मैनपुरी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी के करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मोदी कैबिनेट में मंत्री एसपी सिंह बघेल पर बीती शाम को जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में बघेल बाल-बाल बच गए। बघेल के मुताबिक वो अपने काफिले के साथ प्रचार के बाद अत्तिकुल्लापुर गांव के पास से गुजर रहे थे। तभी खेतों में छिपे हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया। पुलिस के मुताबिक केस दर्ज किया गया है और बघेल सुरक्षित हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई को बघेल ने बताया कि जब वो कबराई से करहल जा रहे थे, तो खेतों से निकले हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया। बघेल के मुताबिक हमलावरों के पास लोहे की रॉड भी थी और वे अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

एसपी सिंह बघेल के मुताबिक हमलावरों में शामिल एक शख्स कह रहा था कि आज इसको बख्शा नहीं जाना चाहिए। हमलावरों में शामिल एक और शख्स ने कहा कि उसका नाम उमाकांत यादव है और आज उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बघेल के मुताबिक जब उनके सुरक्षाकर्मी गाड़ी से उतरे, तो सभी भाग गए। भागने से पहले काफिले में शामिल एक कार पर गोली भी चलाई गई। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमले का आरोप अखिलेश यादव पर लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल पर सपा के गुंडों ने हमला किया। इस मामले में खबर लिखे जाने तक सपा का पक्ष नहीं मिल सका है।

बता दें कि करहल सीट पर तीसरे दौर में 20 फरवरी को मतदान होना है। पहले बघेल सपा में ही रह चुके हैं। वो मुलायम सिंह की सुरक्षा दस्ते का हिस्सा होते थे। बाद में सपा के टिकट पर चुनाव भी जीते थे। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वो सपा छोड़कर बीजेपी में आ गए थे और फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनकर लोकसभा पहुंचे थे। यूपी में इस बार के चुनाव में ये पहला वाकया है, जब किसी प्रत्याशी पर इस तरह जानलेवा हमला किया गया है।

Exit mobile version