News Room Post

Kartik Singh Resigns: नीतीश कुमार के कैबिनेट से दागी मंत्री कार्तिक का इस्तीफा, बीजेपी बोली- सीएम क्लीन बोल्ड

bihar minister kartik kumar and cm nitish

पटना। वॉरंट विवाद में घिरे बिहार के मंत्री कार्तिक कुमार सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्तिक पहले कानून मंत्री थे। उनके साथ जुड़े विवाद पर हंगामा न थमते देखकर सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक को कानून विभाग से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बनाया था। इसके बाद ही बुधवार को कार्तिक ने मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया। कार्तिक के पद छोड़ने के बाद बीजेपी के सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि अभी तो पहला विकेट गिरा है। सुशील मोदी ने इसके साथ ही और भी तंज कसे।

कार्तिक कुमार सिंह के मंत्रीपद छोड़ने के बाद नीतीश ने अब गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी राजस्व और भूमि सुधार विभाग देख रहे आलोक कुमार मेहता को दिया है। नीतीश ने कार्तिक को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था, लेकिन उनपर साल 2014 में हुए अपहरण के एक मामले में जुड़े रहने का आरोप है। कार्तिक को 16 अगस्त को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई थी। वो आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए गए थे। बीजेपी ने कार्तिक पर लगे संगीन आरोप के कारण उनको मंत्रिपद से हटाने की मांग जोर-शोर से की थी। कार्तिक के शपथ लेने के साथ ही उनपर लगे आरोपों का मामला उछला था। यहां तक कि कोर्ट से जारी वॉरंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शपथग्रहण के एक दिन बाद 17 अगस्त को इस बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा था कि उनको इस मामले की जानकारी नहीं है। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 18 अगस्त को कहा था कि वॉरंट के बाद कोर्ट ने कार्तिक सिंह को गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। उनको अब तक अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है। वहीं, तेजस्वी के पिता लालू यादव ने मामले को ही गलत बता दिया था।

अब कार्तिक के इस्तीफे से सियासत फिर गरमा गई है। बीजेपी को इसमें खुद की जीत नजर आ रही है। पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने तंज कसने के अंदाज में ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए हैं। मोदी ने लिखा कि अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है। उन्होंने दावा किया कि और भी विकेट यानी मंत्री पद से हटने के लिए मजबूर होंगे।

Exit mobile version