News Room Post

Jammu-Kashmir: जम्मू ड्रोन अटैक केस पर गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, NIA को सौंपा जांच का जिम्मा

NIA And Amit Shah

नई दिल्ली। हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन (Jammu Air Force Station attack case) में हुए ड्रोन हमले से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस बीच जम्मू ड्रोन अटैक केस को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में है। इसी कड़ी में अब ड्रोन हमले को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया है। अब एनआईए की टीम एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले के हर पहलू की जांच करेगी। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश करेगी की इस साजिश के पीछे किसका हाथ है। बता दें कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिये 26-27 जून की रात पांच मिनट में दो ब्लास्ट किए गए थे।

बता दें कि रविवार को धमाके के बाद मामले की जांच के लिए एनआईए की एक टीम जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गई थी और वो मामले की जांच कर रही है। साथ ही इस मामले  की जांच एनएसजी भी जांच कर रही है।

जम्मू के कुंजवानी इलाके में फिर दिखाई दिए संदिग्ध ड्रोन

वहीं सोमवार देर रात जम्मू के रत्नुचक इलाके के कुंजवानी में फिर संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई है। सुरक्षाबल इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। बता दें कि लगातार तीसरी बार ऐसा हो रहा है, जब इस क्षेत्र में ड्रोन देखा गया हो।

Exit mobile version