News Room Post

मेडल जीत स्वदेश लौटीं मीराबाई चानू ने जमीन पर बैठकर खाया दो साल बाद घर का खाना, फोटो देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। इस पदक के आने से पूरे देश में चानू की सराहना हो रही है। वहीं इस बीच चानू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो जमीन पर बैठी हुई हैं और सामने उनके खाने की थाली है। बता दें कि 26 साल की चानू ने इस फोटो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने घर का खाना खाने को लेकर अपने एहसास को लिखा है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि, वो मुस्कराहट, जब आप 2 साल बाद घर का खाना खाते हैं। गौरतलब है कि चानू अपने लक्ष्य की तैयारी के चलते घर से दूर रहीं थीं। ऐसे में जब वो मेडल जीतकर वापस अपने घर आईं, तो उन्होंने घर का खाना खाया और इस दौरान उन्हें जो एहसास हुआ उसे देशवासियों और अपने प्रशंसकों तक शेयर किया।

बता दें कि 26 वर्षीय मीराबाई चानू ने 202 किलोग्राम वजन उठाकर टोक्यो ओलंपिक्स में कीर्तिमान हासिल किया हैं, इसके साथ ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल भारत के नाम कर दिया है। वहीं भारत की शान बढ़ाने वाली मीराबाई चानू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

वहीं चानू ने जो खाना खाने की जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, उसपर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि, जिस तरह चानू जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं, उससे उनके जमीन से जुड़े रहने का परिचय मिलता है।

देखिए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पर लोगों ने किस तरह के रिएक्शन दिए हैं…

बता दें कि टोक्यो में हुए ओलंपिक्स में चानू ने इतिहास रच दिया है, लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था अपने सपने पूरे करने के लिए चानू कई साल से संघर्ष कर रही हैं। उन्होने साल 2016 में रियो ओलिंपिक्स के दौरान भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी। लेकिन एक बार भी सही वजन नहीं उठा पाने की वजह से चानू को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

Exit mobile version