News Room Post

Bihar Election: BJP ने मिर्जापुर स्टाइल में लालू यादव के राज की क, ख, ग की दिलाई याद

नई दिल्ली। मिर्जापुर वेब सीरीज का असर अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के 1990 के दशक के राज की याद मिर्जापुर स्टाइल में दिलाई है। भाजपा के आधिकारिक अकाउंट से सोमवार को एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा है कि “1990 के दशक में लालू यादव के राज में तैयार हुई एक भयानक डिक्शनरी! “क से क्राइम, ख से खतरा और ग से गोली…. याद है ना? रा से रंगदारी, ज से जंगलराज, द से दादागिरी, बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर जानना है और न ही पढ़ना है!” गौरतलब है कि भाजपा ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें ‘क’ से लेकर वर्णमाला के आखिरी अक्षर तक को लालू के शासन से जोड़ा गया है और उस दौरान की घटनाओं का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय जनता पर हमला बोला गया है।

यहीं नहीं भाजपा के इस वार से पहले राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने भी एक वीडियो जारी कर एनडीए सरकार को निशाने पर लिया था। वहीं बिहार में होने वाले चुनाव की बात करें तो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। दूसरे दौर की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे दौर की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। वोटों की काउंटिंग 10 नवंबर को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

भाजपा की चुनावी तैयारियां देखें तो दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भाजपा ने जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डडा, यूपी CM योगी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत 30 नेता शामिल है।

इस सूची में शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप का नाम भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि 243 सीटों की विधानसभा बिहार में भारतीय जनता पार्टी इस बार JDU के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। लोक जनशक्ति पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। वहीं मुकेश सहनी वाली विकासशील पार्टी और जीतनराम माझी की HAM पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

Exit mobile version