News Room Post

Seema Haider-Sachin Meena: सीमा और सचिन की बॉडी शेमिंग कर कानूनी शिकंजा गहराते हुए मिथिलेश भाटी के बदले सुर, बोलीं- ये तो हमारे गांव की…

Seema Haider-Sachin Meena

नई दिल्ली। ‘लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का…उससे प्यार करेगी सीमा?’ ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा और पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर ये डायलॉग देने वाली पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी को तो आप जानते ही होंगे। सीमा हैदर के भारत आने के बाद मिथिलेश भाटी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वायरल हो रहे वीडियो में वो सचिन मीणा और सीमा हैदर पर गुस्सा जाहिर कर रही थी। वीडियो में मिथिलेश भाटी सचिन को ‘लप्पू और झींगुर सा बता रही थी। मिथिलेश भाटी का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसपर काफी गाने और मीम्स भी बने। ‘लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का…उससे प्यार करेगी सीमा?’ वाले डॉयलॉग से फेमस होने के बाद वो कई टीवी चैनलों में इंटरव्यू देती हुई नजर आई।

यूपी तक से बातचीत करते हुए तो मिथिलेश भाटी ने एक और डायलॉग दिया और कहा कि “पाव भर का सचिन है और 50 किलो की सीमा है…अगर हाथ रख दें तो उठेंगे नहीं”। अब एक तरफ जहां अपने इन डायलॉग को लेकर मिथिलेश भाटी चर्चा में हैं तो वहीं, अब उनके खिलाफ सचिन और सीमा के वकील ने कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर ली है।

https://www.youtube.com/watch?v=vD2VBH4nsGM&embeds_referring_euri=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2F&source_ve_path=OTY3MTQ&feature=emb_imp_woyt

मिथिलेश भाटी पर होगी कानूनी कार्यवाही

सचिन और सीमा के वकील ने मिथिलेश भाटी को लेकर कहा कि वो (मिथिलेश भाटी) लगातार सचिन और सीमा पर बयान दे रही है। उनकी बॉडी शेमिंग कर रही है। हमारे देश (भारत) में बॉडी शेमिंग करना अपराध है और इसके लिए हम मिथिलेश भाटी के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं।

कानूनी कार्यवाही से डरी मिथिलेश भाटी

जब मिथिलेश भाटी से इसे लेकर बात की गई कि वो सचिन और सीमा की बॉडी शेमिंग कर रही हैं तो इसपर उनका कहना है कि वो जानती ही नहीं बॉडी शेमिंग क्या होती है। हमारे गांव में ये रोजमर्रा की बोली है कि जिसकी टांगे पतली हो उसे लप्पू या सरकंडा कहा जाता है। मुझे भी लोग लप्पी कह रहे हैं। यहां तक की सचिन का छोटा भाई अपनी भाभी (सीमा हैदर) को कतई जहर कहकर बुलाता है। खैर मिथिलेश भाटी ने तो कह दिया है कि वो किसी का अपमान नहीं कर रही हैं अब देखना होगा कि क्या उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होती है या नहीं…

Exit mobile version