News Room Post

West Bengal: महाराष्ट्र के बाद बंगाल में खिलेगा कमल? मिथुन चक्रवर्ती ने TMC को लेकर किया ये बड़ा दावा

Mithun

नई दिल्ली। भाजपा नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती () ने बड़ा दावा किया है।  मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि 38 में से 21 टीएमसी विधाकों से उनकी सीधी बात चल रही है। खास बात ये है कि मिथुन ने सियासत में सक्रिय होने के बाद पहली बार भाजपा विधायकों के साथ बैठक की। उनके बयान के बाद राज्य में सियासत गर्मा सकती है। आपको बता दें कि बीते साल बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थमा था। मिथुन ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाई।

हैरान करने वाली बात ये है कि आज ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि महाराष्ट्र, झारखंड के बाद अब पश्चिम बंगाल की बारी है। मिथुन ने ठीक उनके बयान के बाद कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक पार्टी संपर्क में है। जिसमें 21 विधायक सीधे उनके संपर्क में है। बंगाल में जिस तरह से टीएमसी के एक के बाद एक नेता सवालों में घेरे में है।

जाहिर है कि वो भाजपा में शामिल होने की बात कर रहे है। खास बात ये है कि पहली बार उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले बंगाल की राजनीति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि बंगाल चुनाव में टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। भाजपा ने राज्य में 70 से ज्यादा सीटें जीती थी।

Exit mobile version