News Room Post

Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ी खबर, बरामद हड्डियां और बालों का सैंपल DNA से हुआ मैच

shraddha and aaftab poonawala

नई दिल्ली। दिल्ली के सबसे चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha murder case) पर बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल श्रद्धा की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट (Mitochondrial DNA report) आ गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस को श्रद्धा केस में महरौली के जंगल से बाल और हड्डियां प्राप्त हुई थी। जिसके मैच करवाने के ल‍िए डीएनए सैंपल को जांच के लिए हैदराबाद की एक लैब में भेजे गया था। इस रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि वो बाल का गुच्छा और हड्डी श्रद्धा की ही है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने दी है।

सागर प्रीत हुड्डा ने बताया, ”माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के नमूने के मिलान की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है।” इस रिपोर्ट के आने के बाद अब पोस्टमार्टम किया जाएगा। आपको बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस की तफ्तीश के दौरान पुलिस को जंगल से श्रद्धा के बाल और हड्डियां मिली थी।

गौरतलब है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अफताब ने इस वारदात को 18 मई 2022 को अंजाम दिया था। इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और शव को ठिकाने लगाने से पहले फ्रिज में रख दिया था। फिर धीरे-धीरे आफताब ने श्रद्धा के शरीर के पार्ट के दिल्ली और गुरुग्राम के अलग-अलग जंगलों में फेंक दिया। ताकि किसी को भी श्रद्धा का शव न मिल सके।

बताया जा रहा है कि श्रद्धा और आफताब का झगड़ा शादी करने को लेकर हुआ था। इसको लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई थी। बता दें कि  इस मामले में आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही आरोपी का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया जा चुका है।

Exit mobile version