News Room Post

मिजोरम में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5 मापी गई

नई दिल्ली। मिजोरम में लगातार चौथे दिन बुधवार देर रात करीब 1 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। चमफाई जिले में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले मंगलवार रात को भी यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

बता दें कि चमफाई में मंगलवार रात 11 बजकर 03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। इससे पहले सोमवार को भी चमफाई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सोमवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 5.3 रही। भूकंप का केंद्र चमफाई जिले में जमीन से 20 किलोमीटर नीचे रहा।

वहीं मिजोरम के करीब दो घंटे नागालैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वोखा से उत्तर-उत्तर पश्चिम में 9 किमी की दूरी पर इसके झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप बुधवार देर रात 03:03 बजे आया।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 21 जून को असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। मिजोरम के आइजोल जिले में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा था।

Exit mobile version