News Room Post

Video: CM शिंदे की रैली में महिला नेता को kiss करता दिखा विधायक, वीडियो वायरल, 2 अरेस्ट

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जन आशीर्वाद रैली में शामिल शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी प्रवक्ता शीतल म्हात्रे एक-दूसरे को किस करते दिखे। जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद सार्वजनिक स्थल पर किस करने के मामले में आईपीसी की धारा 354, 509, 500, 34 और 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उधर, विधायक प्रकाश सुर्वे के परिजनों ने कहा कि प्रकाश की छवि को धूमिल करने के मकसद से जानबूझकर वीडियो के साथ छेड़खानी कर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। इस वीडियो में बिल्कुल भी सत्यता नहीं है।

पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनकी पहचान 26 वर्षीय मानस कुंवर और 45 वर्षीय अशोक मिश्रा के रूप में हुई है। इस वीडियो को अश्लील टैक्स के साथ जानबूझकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। उधर, शीतल म्हात्रे ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने वीडियो से छेड़खानी करके मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की है। यह हमारी संस्कृति नहीं है, लेकिन कुछ लोग अब हमारी संस्कृति को खराब करने में जुट गए हैं।

उन्होंने दावा किया है कि इससे पहले भी मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश शरारती तत्वों द्वारा की जाती रही है, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। बता दें कि इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ चुका है। बहरहाल, अब पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर चुकी है।

Exit mobile version