News Room Post

Bihar MLC Arrest: नीतीश की पार्टी जेडीयू के एमएलसी राधा चरण साह को ईडी ने किया गिरफ्तार, अवैध बालू खनन समेत हैं कई आरोप

jdu mlc radha charan sah

आरा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एमएलसी राधा चरण साह को गिरफ्तार कर लिया है। राधा चरण साह को बुधवार लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया। वो जेडीयू के प्रदेश महासचिव भी हैं। राधा चरण साह आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से एमएलसी चुने गए थे। राधा चरण साह के आरा और पटना स्थित करीब 12 ठिकानों पर बुधवार को ईडी ने छापा मारा था। राधा चरण पर अवैध बालू खनन समेत कई तरीकों से संपत्ति हासिल करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक कई लेन-देन के बारे में साफ उत्तर राधा चरण साह नहीं दे सके। जिसके बाद ईडी ने उनको गिरफ्तार किया। राधा चरण साह जेडीयू में आने से पहले लालू यादव की पार्टी आरजेडी में थे।

ईडी के हत्थे चढ़ते ही राधा चरण साह ने तबीयत खराब होने की बात कही। जिसके बाद ईडी के अफसर नीतीश के एमएलसी को अस्पताल ले गए और वहां मेडिकल कराया। मेडिकल में सब ठीक पाए जाने के बाद राधा चरण साह को पटना ले जाया गया है। उनको आज ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड मांग सकती है। राधा चरण साह और उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को ईडी ने अगस्त में समन भेजकर 15 दिन में तलब किया था। इस समन का जवाब राधा चरण और उनके बेटे ने नहीं दिया था। जिसके बाद ईडी की टीमों ने बुधवार को उनके ठिकानों पर छापे मारे।

जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह को इलाके में लोग सेठ के नाम से भी जानते हैं।

ईडी ने इससे पहले भी जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के ठिकानों पर छापे मारे थे। पिछली बार जब ईडी ने छापा मारा था, तो राधा चरण साह के आरा स्थित फार्म हाउस पर काफी नकदी मिली थी। जिसे गिनने के लिए दो मशीनें मंगवानी पड़ी थीं। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के मूल निवासी राधा चरण साह को लोग सेठ के नाम से भी पहचानते हैं। उनके उत्तराखंड और हिमाचल में होटल भी हैं। इसके अलावा अन्य कारोबार भी राधा चरण साह करते हैं।

Exit mobile version