News Room Post

Maharashtra: महाराष्ट्र में गहराया लाउडस्पीकर विवाद, अब मनसे ने शिवसेना भवन के सामने लगाया लाउडस्पीकर, बजाई जाएगी हनुमान चालिसा

Maharashtra: एमएनएस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक हनुमान चालीसा के पाठ के लिए आज रामनवमी का दिन चुना गया है। शिवसेना मुख्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर लगा भी दिए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने रामनवमी के मौके पर शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान किया है। एमएनएस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक हनुमान चालीसा के पाठ के लिए आज रामनवमी का दिन चुना गया है। शिवसेना मुख्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर लगा भी दिए हैं। ऐसे में टकराव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

राज ठाकरे ने की थी यह मांग

गौरतलब है कि, राज ठाकरे ने बीते दिनों महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था, “मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी अधिक मात्रा में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर अधिक मात्रा में हनुमान चालीसा के स्पीकर बजने लगेंगे। मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।”


लाउडस्पीकर से अजान के मुद्दे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने ने राज ठाकरे पर सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहने पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार के पास पहले से ही एक नियम है जो लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान के डेसिबल स्तर को निर्धारित करता है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र वह राज्य है जहां कानून अभी भी कायम है। राज्य के गृह मंत्री कानून के अनुसार सब कुछ करेंगे और महाराष्ट्र में देश का कानून कायम है। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में अज़ान को लेकर चल रहे विवाद की आग कर्नाटक तक पहुंच चुकी है। जिसको संज्ञान में लेते हुए शिवसेना सांसद ने कहा महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय के पास अज़ान के दौरान डेसीबल स्तर क्या होना चाहिए इस पर एक दिशानिर्देश है।

Exit mobile version