News Room Post

Modi Cabinet Expansion 2021: मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले बड़ा फेरबदल, संतोष गंगवार समेत अब तक इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

PM Modi and Santosh Gangwar

नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi Govt) की दूसरी पारी का बहुतप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार आज शाम 6 बजे होने वाला है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हलचल तेज हो गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कैबिनेट विस्तार से पहले बैठक के लिए पीएम आवास पहुंचे हैं। कैबिनेट विस्तार के मसले पर प्रधानमंत्री आवास पर बेहद अहम बैठक चल रही है।

वहीं खबरों की मानें, तो कुछ मौजूदा मंत्रियों के पास जो अतिरिक्त प्रभार हैं, वो इन प्रभारों को छोड़ भी सकते हैं। इस बीच नए चेहरों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। खबरों की मानें तो, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, श्रम व रोजगार मंत्री संतोश गंगवार और देबोश्री चौधरी ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा का भी इस्तीफा लिया जा सकता है।

पीएम मोदी के आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के तहत 43 नेता केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेंगे।

उधर प्रधानमंत्री आवास पर मध्य प्रदेश के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दल अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल सहित कई मंत्री पद के संभावित दावेदारों के पहुंचने की खबर है।

Exit mobile version