News Room Post

Modi Cabinet Expansion: मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होते ही इस मंत्री ने तोड़ दिया स्मृति ईरानी का रिकॉर्ड

Smriti Irani and Narendra Modi

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट (Modi Cabinet) का सबसे बड़ा विस्तार किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath kovind) ने कुल 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई। जिनको शपथ दिलाई गई उनमें 15 कैबिनेट मंत्री हैं। बता दें, शपथ लेने वाले 28 राज्य मंत्रियों में 7 महिलाएं भी हैं। इस दौरान खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने इस बार युवाओं पर दांव लगाया है और साथ ही कई दिग्गजों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें कि इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा जैसे नाम शामिल हैं।

मोदी कैबिनेट में हुए इस फेरबदल के बीच पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से सांसद निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल साल 2019 में दूसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार में ईरानी ऐसी मंत्री थी जो अमेठी से लोकसभा सीट जीत दर्ज करने वाली सबसे कम उम्र की मंत्री थीं। जिस समय ईरानी मोदी कैबिनेट में शामिल हुई उस वक्त वह 43 साल की थीं। वहीं निशीथ प्रमाणिक की बात करें तो वह महज 35 साल के ऐसे में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होते ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वहीं, अब मंत्रिमंडल में हुए इस फेरबदल के बाद निशीथ प्रमाणिक मोदी सरकार में सबसे कम उम्र के मंत्री बन गए हैं। मंत्री बनने के साथ ही उन्होंने स्मृति ईरानी के सबसे कम उम्र में मंत्री बनने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। ध्यान हो मात्र 35 साल के निशीथ प्रमाणिक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार सीट से लोकसभा सांसद हैं। बता दें कि निशीथ प्रमाणिक को गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री, और युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।

Exit mobile version