News Room Post

BJP: यूपी चुनाव में योगी का उतरना तय, PM मोदी ने घोषित कर दिया है बीजेपी का CM फेस

PM Narendra Modi And CM Yogi Adityanath

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अनौपचारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ को बीजेपी का सीएम फेस बताने के बाद योगी के यूपी विधानसभा चुनाव में उतरना तय हो गया है। यूपी बीजेपी सूत्रों के मुताबिक योगी यूपी की दो में से एक सीट पर उतरेंगे। ये सीट हैं मथुरा और अयोध्या। मथुरा पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सीट है। जबकि, अयोध्या अवध क्षेत्र में है। मथुरा से अगर योगी चुनाव लड़ते हैं, तो इसका बड़ा असर पश्चिमी यूपी की तमाम सीटों पर पड़ सकता है। इस इलाके में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी का खासा दबदबा है। सपा भी उनके साथ है। अगर योगी मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो आरएलडी और सपा की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को जो नुकसान होने के आसार जताए जा रहे थे, योगी के मथुरा से लड़ने पर वो आसार भी कम हो जाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद हुई बड़ी भीड़ वाली रैली को संबोधित करते हुए अनौपचारिक तौर पर योगी को बीजेपी का सीएम फेस भी घोषित कर दिया है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यूपी प्लस योगी यानी उपयोगी। कई बार उन्होंने ये नारा दोहराया और आम जनता के दिमाग में बात डाल दी कि अगली बार सरकार बनने पर योगी ही यूपी के सीएम की कुर्सी संभालेंगे। इससे विपक्ष के उन तंज का जवाब भी मोदी ने दे दिया कि योगी को मोदी पसंद नहीं करते हैं। इससे पहले योगी के कंधे पर हाथ रखे मोदी की फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो के जरिए भी मोदी ने योगी के बारे में अपनी राय के संकेत दे दिए थे।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में सिर्फ योगी को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट ही नहीं किया, उनके कामकाज का हिसाब भी जनता को दिया। मोदी ने खासकर यूपी में गुंडा तत्वों पर लगाम कसने के योगी के कदम का ये कहकर उल्लेख किया कि पश्चिमी यूपी में पहले कहते थे कि दिया बर जाए, तो घर लौट आना। क्योंकि शाम होते ही कट्टा लहराते लोग सड़कों पर दिखने लगते थे। पीएम के इस बयान से भी लगता है कि योगी को पश्चिमी यूपी से उतारा जाएगा। आज बीजेपी की यात्राएं भी निकलनी हैं। योगी ऐसी ही एक यात्रा को मथुरा से हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। इससे भी मथुरा सीट से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा काफी मजबूत होती दिख रही है।

Exit mobile version