News Room Post

Lata Deenanath Mangeshkar Award: लता मंगेशकर अवॉर्ड में मोदी को मिली 1 लाख रुपये धनराशी हुई पीएम केयर फंड में डोनेट

pm modi and lata mangeshkar

नई दिल्ली। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर और दिवंगत लता मंगेशकर को कौन नहीं जानता है। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से करोड़ों लोगों को मंत्रमुग्द किया है, उन्होंने हिंदी सिनेमा अभूतपूर्व योगदान दिया। हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लता मंगेशकर को सम्मान दिया जाता है। इन सब के बाद लता मंगेशकर 6 फरवरी 2022 को 92 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई। उनके निधन के बाद लता दीनानाथ मंगेशकर पुरुस्कार उनकी स्मृति और सम्मान देने के लिए ऐलान किया गया था। जिसमे घोषणा की गई थी कि मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह पुरस्कार एक वर्ष में केवल एक ही व्यक्ति को दिया जाएगा। इसके साथ ही कहा गया था कि वो ही व्यक्ति इस पुरस्कार का हकदार होगा जिसने देश और उसके लोगों के लिए शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया होगा। बीते अप्रैल माह में लता दीनानथ मंगेशकर अवार्ड पाने वाले पहले व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन गए थें।


चैरिटी ने पीएम केयर फंड में दिए 1 लाख रुपये

दरअसल, पीएम मोदी को पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड देने मिला है और अब इस पुरस्कार से प्राप्त धनराशी को पीएम मोदी ने एक चैरिटी के लिए डोनेट करने का फैसला किया था। अब ट्रस्ट ने पीएम को एक पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि चैरिटी के लिए उनके द्वारा दी गई एक लाख रुपये की राशी को पीएम केयर फंड में देने का फैसला किया है।

लता मंगेशकर के सम्मान में दिया जाता है पुरस्कार

लता मंगेशकर की याद में और सम्मान में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने देश के लोगों के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया हो।

Exit mobile version