News Room Post

मोदी सरकार के 6 साल पूरे होने का जश्न कुछ यूं मनाएगी भाजपा, लॉकडाउन का रखा जाएगा खास ख्याल

नई दिल्ली। केंद्र में भाजपा सरकार को सत्ता में आये लगातार 6 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने कई अभूतपूर्व कार्य किये हैं। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो के कई मुद्दों को वरीयता देते हुए पिछले 1 साल में काम किया है।

2019 के लोकसभा चुनाव को प्रचंड बहुमत से जीतने वाली भाजपा इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश भर में 750 से अधिक वर्चुअल रैलियां, और कम से कम 1000 वर्चुअल सम्मेलन आयोजित करेगी।

 

 

इसके अलावा पार्टी सभी मंडलों में और लोगों के बीच फेस कवर और सैनिटाइजर भी वितरित करेगी। गौरतलब है कि मोदी सरकार 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा करने जा रही है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण भारतीय जनता पार्टी ने वर्षगांठ जोर शोर से नहीं बनाने का फैसला किया है।

 

इस अवसर पर न ही कोई समारोह आयोजित किया जाएगा और न ही कार्यकर्ताओं का कोई सम्मेलन होगा। पार्टी सिर्फ डिजिटल माध्यम से ही सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेगी। बता दें, मोदी सरकार ने 30 मई, 2019 को अपनी दूसरी पारी शुरू की थी।

गौरतलब है कि दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काफी जोर दिया है। सभी विभागों को 5 साल का मसौदा तैयार करने को कहा था। 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर पीएम मोदी ने जोर दिया था।

कोरोना वायरस के गहराते संकट और पूरे देश में जारी लॉकडाउन के कारण मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया है। जिसमें देश को कोरोना से उबरने के लिए अनेक राहतें दी गई हैं।

जाहिर है कोरोना के कारन पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। भारत में भी कोरोना का प्रकोप है। ऐसे में सरकार के आगे मंद पड़ती अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लाना सबसे बड़ी चुनौती है।

Exit mobile version