News Room Post

Modi Govt: एक्शन में मोदी सरकार, राष्ट्रीय विरोधी मुद्दों को प्रचारित करने वाले यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, पाकिस्तानी चैनल भी हैं शामिल

modi govt

नई दिल्ली।  केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय विरोधी एजेंडों को धार देकर उसे वैश्विक मंच पर प्रस्तुत ख्याति प्राप्त करने की होड़ में शुमार कई यूट्यूब चैलन समेत वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें पाकिस्तानी चैनल भी शामिल है और एक भारतीय वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। अभिव्यक्ति  के इन सभी मंचों पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्र से जुड़े मसलों को एक खास एजेंडे के तहत पेश किया है। अब तकर 22 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मानें तो आईटी के एक्ट के तहत इन सभी यूट्यूब चैनल समेत वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है।

दरअसल, इन सभी यूट्यूब चैनल पर आरोप है कि यह झूठे थबंनेल के जरिए राष्ट्र   और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों को जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रखा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, ब्लॉक किए गए सभी यूट्यूब चैनल की कुल व्यूवरशीप 250 करोड़ के पार  बताई जा रही है। यही नहीं , इन सभी यूट्यूब चैनल पर यह भी आरोप है कि ये भारतीय  मीडिया में चल रही खबरों को भी एक खास एजेंडे के तहत जनता के बीच प्रस्तुत करने का काम करते हैं , ताकि निजी हित सध सकें। बता दें कि इससे पहले भी केंद्र की मोदी सरकार की तरफ कई ऐसे यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया जा चुका है जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को  एक खास एजेंडे के तहत जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं।

Exit mobile version