News Room Post

PM Modi: आज और कल संसद में कई खास बिल लाने जा रही है मोदी सरकार, अपने सांसदों को दिया ये निर्देश

Narendra Modi UNSC

नई दिल्ली। बीजेपी आज और कल संसद में कई अहम कानूनों से जुड़े बिल लाने जा रही है। पार्टी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने के लिए कहा है। पेगासस और कृषि कानूनों पर विपक्ष के हंगामे के बीच ही बिल पास कराने की तैयारी मोदी सरकार ने की है। संसद का मॉनसून सत्र 13 जुलाई तक चलना है। सरकार को लग रहा था कि विपक्ष हंगामा खत्म कर देगा, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।

इस वजह से सरकार हर हाल में बिल पास कराने में जुट गई है। क्योंकि विपक्ष के हंगामे से देश के नागरिकों के लिए अहम कदमों को रोका नहीं जा सकता। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी होगी। इस बैठक में सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जा सकती है।

पीएम मोदी की अपने सभी मंत्रियों के साथ तीन दिन की बैठक भी होनी है। इन बैठकों में अगले तीन साल तक सरकार के एजेंडे को रखा जाएगा और इसी हिसाब से सभी मंत्रालयों को कामकाज के निर्देश दिए जाएंगे। सभी मंत्रियों को अपने काम के बारे में पीएम को बताना होगा। इसके अलावा सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए ढीले कर्मचारियों को समय से पहले रिटायर करने का प्लान भी मोदी सरकार ने तैयार किया है।

सभी विभागों और मंत्रालयों में ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट बनाने का आदेश है। अगले तीन साल सरकार चलाने के दौरान पीएम मोदी आम लोगों की भलाई के लिए कई कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सरकार संसद के हर सत्र में आम लोगों से जुड़े बिल लाएगी और उन्हें पास कराएगी।

Exit mobile version