News Room Post

Appointment: सरकार ने शुरू की नए CDS को चुनने की प्रक्रिया, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

cds uniform

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS के पद के लिए सरकार ने अफसरों का पैनल बनाने का काम शुरू कर दिया है। नए सीडीएस की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अफसरों का पैनल बनाया जा रहा है। नया सीडीएस किसी बनाया जाएगा, इसका फैसला अफसर की वरिष्ठता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। फिलहाल सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों में थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सबसे वरिष्ठ हैं। माना जा रहा है कि सरकार उन्हें ही सीडीएस बना सकती है। जनरल नरवणे को अगले साल रिटायर होना है, लेकिन सीडीएस बनाए जाने के 3 साल बाद उन्हें रिटायर किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक नए सीडीएस का नाम सरकार तय कर लेगी।

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने साल 2019 में सेना प्रमुख का पद संभाला था। जबकि, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस साल 30 सितंबर और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार इस साल 30 नवंबर को पद संभाला है। ऐसे में नरवणे सभी से वरिष्ठ हैं। जनरल नरवणे ने सीडीएस रहे दिवंगत जनरल बिपिन रावत के साथ काफी काम किया है। वो सीमा की चुनौतियों को भी जानते हैं। जनरल रावत के साथ मिलकर जनरल नरवणे ने बीते दिनों चीन से हुई तनातनी के दौरान सेना के जवानों की तैनाती में बड़ी भूमिका निभाई। उनके ही नेतृत्व में सेना के जवान चीन के कैलाश रेंज की पहाड़ियों पर कब्जा कर बैठे थे। जिसके बाद चीन को पीछे हटना पड़ा था।

सूत्रों के मुताबिक पैनल के नामों पर विचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक कैबिनेट कमेटी नए सीडीएस के नाम पर विचार करेगी। इस पद के लिए बीते दिनों नौसेना प्रमुख पद से रिटायर हुए एडमिरल करमबीर सिंह का नाम भी है, लेकिन उन्हें ये जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद कम ही मानी जा रही है। सीडीएस को रक्षा मंत्रालय के तहत नए बनाए गए मिलिट्री अफेयर्स विभाग के सचिव का पद भी संभालना होता है। साथ ही वो पीएम को रक्षा मामलों में सलाह भी देते हैं। इस तरह ये पद काफी महत्वपूर्ण होता है।

Exit mobile version