News Room Post

Jal Mission Ladakh: मोदी सरकार के जल जीवन मिशन ने बदला लद्दाख के लोगों का जीवन, लेह के सुदूर इलाकों तक पहुंचा नल से जल

नई दिल्ली। जबसे लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना है तबसे वहां विकास की गति ने तेज पकड़ा है। आजादी के 75 साल गुजर जाने के बाद कई ऐसे गांव है जहां लोगों को पानी की बूंद-बूंद को तरसना पड़ रहा था। यानी लद्दाख के लोगों को पूरी तरह से पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब वहां के लोग अपने घरों में नल से पानी पहुंचा रहा है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन चला रही है। जिसके तहत अब लद्दाख की जनता को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। मोदी सरकार के जल जीवन मिशन ने लद्दाख के लोगों का जीवन बदला दिया है। इसी बीच लेह ज़िले के डोल्टोकलिंग निवासियों को जल जीवन मिशन के तहत लोगों को पानी पहुंचाया जा रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्टटू की मदद से लेह की ऊंची पहाड़ियों पर पाइप पहुंचाया जा रहा है। वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि किसी तरह से पानी की पाइप को बिछाया गया है। उधर, लेह ज़िले के डोल्टोकलिंग निवासियों ने जल जीवन मिशन के तहत नल से स्वच्छ जल मिलने पर खुशी जताई है और मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें कि बर्फीले रेगिस्तान कहे जाने वाले लेह में यह सब भारत सरकार की योजना ‘जल जीवन मिशन’ से मुमकिन हो पाया है।

यहां देखिए वीडियो-

 

Exit mobile version