News Room Post

क्या भारत में अब खत्म हो जाएगा Whatsapp का दबदबा? टक्‍कर देने आ रहा है स्वदेशी App ‘Sandes’, जानें खासियत

Sandes

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार मेड इन इंडिया ऐप पर जोर दे रहे है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने व्‍हाट्सएप को टक्‍कर देने एक स्‍वदेशी इंस्‍टैंट मैसेज प्‍लेटफॉर्म को विकसित किया है। इसकी जानकारी लोकसभा में खुद इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी। उन्होंने लोकसभा में रोड़मल नागर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह बड़ी जानकारी दी।

राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में बताया कि राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंस्‍टैंट मैसेज प्‍लेटफॉर्म के लिए एक स्‍वदेशी समाधान Sandes विकसित किया है। Sandes एक खुला स्रोत आधारित, सुरक्षित, क्‍लाउड सक्षम प्‍लेटफॉर्म है जिसे सरकारी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर होस्‍ट किया गया है ताकि सामरिक नियंत्रण भारत सरकार के पास बना रहे।

क्या होंगे इसके फीचर्स

इस दौरान इस एप के फीचर्स पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, इसमें वन-टू-वन और ग्रुप मैसेजिंग, ऑडियो वीडियो कॉल, फाइल और मीडिया शेयरिंग, और ई-गवर्नेंस एप्‍लीकेशन इंटीग्रेशन आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि, इस प्‍लेटफॉर्म का उपयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है और यह गूगल प्‍ले स्‍टोर और एप्‍प स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।

Exit mobile version