News Room Post

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मोदी सरकार ने उठाया एक और बड़ा कदम

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इससे 27 लोगों की जान जा चुकी है। भारत सरकार इस वायरस से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया और अब एक और बड़ा कदम उठाया है।

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में केंद्र की मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका तैयार करना है।

गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को कमेटियों का गठन किया गया। इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है। पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है। इसके अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी पॉल कर रहे हैं।

इसके अलावा दूसरी कमेटी हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटकल केअर ट्रेनिंग के लिए बनाई गई है। इसके अलावा मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं।

Exit mobile version