News Room Post

Kisan Andolan: किसानों की झोली भरने की तैयारी में मोदी सरकार, 9 अगस्त को 19000 करोड़ की देंगे सौगात

नई दिल्ली। बीते 18 महीने से जारी किसान आंदोलन भले ही खत्म न हुआ हो और तथाकथित किसान नेता भले ही पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हों, लेकिन मोदी सरकार किसानों से किया गया वादा पूरा करती जा रही है। इसी कड़ी में 9 अगस्त को किसानों के खाते में सम्मान निधि के तहत मोदी सरकार 19000 करोड़ रुपए भेजने वाली है। किसान सम्मान निधि की पिछली किस्त 14 मई को दी गई थी। योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में सरकार 6000 रुपए भेजती है। इसी की अगली किस्त 9 अगस्त को दी जाएगी। इससे करीब साढ़े 9 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। सरकार इसके लिए राज्यों से तेजी से किसानों का पंजीकरण करने को कह रही है। तमाम किसान ऐसे हैं, जिनका नाम सरकारी पोर्टल पर न चढ़ने के कारण सम्मान निधि की राशि नहीं मिल सकी है।

किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्टर्ड किसानों को अब तक मोदी सरकार 8 किस्तों में धन दे चुकी है। इसकी नौवीं किस्त के तहत अब रकम भेजी जाएगी। मोदी सरकार के इस कदम पर किसान काफी खुश हैं। सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का एलान पहले ही कर रखा है। किसानों को कुछ नेता बरगला और भड़का रहे हैं। इन नेताओं ने किसानों को ये कहकर भड़काया कि मोदी सरकार फसल की एमएसपी खत्म करने वाली है। जबकि, मोदी सरकार ने रबी और खरीफ की फसल पर पिछले साल के मुकाबले बढ़ाकर एमएसपी दी।

इसके अलावा मंडियों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी मोदी सरकार ने करीब 1000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। सरकार के इन कदमों की वजह से आंदोलन कर रहे तथाकथित किसान और उनके नेताओं को असली किसानों का साथ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में वे अब तरह-तरह के बहाने बनाकर सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा भड़काने की साजिश में जुट गए हैं।

Exit mobile version