News Room Post

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। 6 अप्रैल 2020 को भगवान महावीर जयंती की मनाई जा रही है। भगवान महावीर ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। जैन धर्म का समुदाय इस पर्व को बड़ी ही धूम-धाम से एक उत्सव की तरह मनाते हैं। स्वामी महावीर को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर माना जाता है। इसको लेकर पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट के जरिए देशवासियों इसकी शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या पर आधारित उनका जीवन हर किसी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

इस मौके पर आचार्य प्रगसागर महाराज ने कहा कि, द्वारका,आज भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव है पर वैश्विक महामारी के चलते सारे मंदिर बंद है और श्रद्धालुओं का आवागमन बंद किया गया है। पूरा जैन समाज ध्वजारोहण करके अपने घर में बैठकर दीपक, आरती, पूजा-पाठ और मंगल जयकारा करेगा।

आपको बता दें कि हिंदु पंचांग के अनुसार  जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस साल यह 6 अप्रैल सोमवार यानी आज के दिन मनाया जा रहा है। महावीर स्वामी का जन्म 599 ईसवी पूर्व बिहार में लिच्छिवी वंश के महाराज सिद्धार्थ और महारानी त्रिशला के घर तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ। उनके बचपन का नाम वर्धमान था। महावीर स्वामी के दिखाए मार्ग पर चलने वाले जैन कहलाते हैं, जैन का तात्पर्य ही है जिन के अनुयायी।

Exit mobile version