News Room Post

Ayodhya Minor Rape Case: अयोध्या में नाबालिग से रेप मामले में मोईद खान के ड्राइवर का डीएनए मैच, सपा नेता की भी बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले में समाजवादी पार्टी के कथित नेता मोईद खान के ड्राइवर राजू खान का डीएनए सैंपल पीड़िता से मैच हो गया है। हालांकि, मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट नेगेटिव आई है। योगी सरकार ने कोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद जहां राजू खान की मुश्किलें बढ़ी हैं, वहीं मोईद खान के लिए भी परेशानी बढ़ सकती है। दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पीड़िता के आरोप में मोईद खान भी शामिल

नाबालिग पीड़िता ने अपने बयान में बार-बार यह दावा किया है कि वारदात के समय मोईद खान भी ड्राइवर राजू खान के साथ मौजूद था। एफआईआर के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब नाबालिग खेत में काम कर रही थी और उसे बेकरी में काम करने वाला राजू खान मिला। राजू खान पीड़िता को लेकर बेकरी के मालिक और सपा नेता मोईद खान के पास गया, जहां दोनों ने मिलकर पीड़िता के साथ रेप किया। राजू खान ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया था, जिसे आधार बनाकर बाद में पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया और बार-बार उससे संबंध बनाए गए। मामला तब खुला जब पीड़िता गर्भवती हो गई। कोर्ट की अनुमति के बाद उसका अबॉर्शन किया गया है।

प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोईद खान और राजू खान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रशासन ने दोनों की संपत्तियों को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जहां मोईद खान ने बार-बार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है।

डीएनए रिपोर्ट ने बढ़ाई मुश्किलें

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट के निर्देश पर दोनों आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया गया। महाधिवक्ता विनोद शाही ने कोर्ट को बताया कि ड्राइवर राजू खान का डीएनए पीड़िता से मैच हो गया है, जबकि मोईद खान का डीएनए नेगेटिव आया है। वकील का कहना है कि एक आरोपी के डीएनए मैच होने से यह साबित होता है कि गैंगरेप की घटना हुई थी।

आगे की जांच जारी

राजू खान 20 साल का है, और उसके डीएनए मैच होने से उसके अपराध में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। वकील ने कहा कि मोईद खान का डीएनए नेगेटिव आने के बाद भी यह संभावना है कि उसने अपराध से इनकार कर झूठ बोला हो। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।

Exit mobile version