News Room Post

Mohammad Zubair : फैक्ट चेकर जोड़ी मोहम्‍मद जुबैर और प्रतीक सिन्‍हा नोबेल शांति पुरस्‍कार नामितों की आखिरी लिस्ट में

नई दिल्ली। किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले ऑल्ट न्यूज के फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कोई उनके द्वारा किया गया कोई ट्वीट या बयान नहीं, चूंकि आमतौर पर जुबैर अपने बयानों को लेकर ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वे नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, नार्वे की राजधानी ओस्लो की पांच सदस्यीय टीम ने ऑल्ट न्यूज के फैक्ट चैकर और फाउंडर प्रतीक सिन्हा को नोबेल शांति पुरस्कार देने का ऐलान किया है, जिसके बाद एक बार फिर से सुर्खियों का बाजार गुलजार हो गया है।

वहीं, अमेरिका की टाइम्स पत्रिका ने लिखा है कि भारत में फर्जी खबरों का खुलासा करने के लिए ऑल्ट न्यूज के फाउंडर प्रतीक सिन्हा और मोहम्मद जुबैर कड़ी मेहनत करते हैं। दिन रात कड़ा परिश्रम करते हैं। उनकी मेहतन की जितनी तारीफ की जाए। उतनी कम है। कई बार उन्हें भारत में परेशान भी किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी वे पीछे नहीं हटते है, बल्कि अपने काम को दृढ़ निश्चिय के साथ करते हैं। बता दें कि अमेरिका की टाइम्स मैगजीन ने मोहम्मद जुबैक के नाम तारीफों की दरिया बहा कर रख दी है, जिसकी अभी खूब चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि बीते एक जून को मोहम्मद जुबैर को विवादित ट्वीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, इस बीच कई बार उन्होंने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन पुलिस की आपत्ति की वजह से उन्हें जमानत देने से साफ इनकार कर दिया जाता रहा है, लेकिन इसके बाद जब पुलिस की ओर से उनसे मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ संपन्न हो गई, तो उन्होंने जमानत दे दी गई। बता दें, मोहम्मद जुबैर पर एक प्रोपेगेंडा को फैलाने का आरोप है। लेकिन, इस बीच जुबैर को नाम जब नोबेल शांति पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया गया तो चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका उपरोक्त प्रकरण पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version