News Room Post

Mahakaleshwar Temple: फर्जी आधार कार्ड दिखाकर महाकालेश्वर की भस्म आरती में घुसा मोहम्मद यूनुस मुल्ला, गर्लफ्रेंड भी थी साथ, ऐसे हुआ गिरफ्तार

mahakal bhasm aarti

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) की भस्म आरती में देश ही नहीं दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन बीते दिन बुधवार (15 दिसंबर 2021) को कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से ये एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, बुधवार सुबह फर्जी आईडी (Fake ID) दिखाकर एक मुस्लिम शख्स अंदर घुस गया। इस दौरान शख्स के साथ उसकी हिंदू प्रेमिका भी मौजूद थी। बताया जा रहा है हिंदू प्रेमिका ने ही उस शख्स को मंदिर में घुसने में सहायता की। रिपोर्ट की मानें तो मंदिर समिति की शिकायत के बाद शख्स से पूछताछ की गई और बाद में उसे आईपीसी की धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।


बता दें, गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान कर्नाटक के मोहम्मद यूनुस मुल्ला के रूप में हुई है। जो अपनी अपनी प्रेमिका खुशबू यादव के साथ महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए वहां पहुंचा था। महाकालेश्वर मंदिर में उसे रोका न जाए इसके लिए मुल्ला ने अभिषेक दुबे नाम के फर्जी आधार कार्ड से बुकिंग भी कराई थी। मोहम्मद यूनुस मुल्ला प्रेमिका खुशबू यादव के साथ वीआईपी गेट नंबर 6 से मंदिर में दाखिल हुए और रिजर्व जगह पर बैठ गए लेकिन जब मंदिर के मंदिर के कर्मचारियों को उन पर संदेह हुआ और उन्होंने युवक से पूछताछ की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रही सीएसपी पल्लवी शुक्ला का कहना है कि यूनुस के साथ आई उसकी प्रेमिका के भाई का नाम अभिषेक दुबे है। यूनुस ने प्रेमिका के भाई अभिषेक के आधार कार्ड के जरिए ही भस्म आरती में प्रवेश लिया। दोनों महाकाल मंदिर के पास एक होटल में ठहरे थे लेकिन होटल में युवक ने अपना सही आधार कार्ड दिखाया था। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version