News Room Post

Varanasi: जिस मोमोज विक्रेता से पीएम मोदी ने किया था संवाद, देखिए उसकी बिक्री का क्या हाल हुआ

Varanasi: पीएम मोदी(PM Modi) के बात करने के बाद अब उसकी दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है। अरविंद की दुकान पर आने वाला हर कस्टमर अरविंद(Arvind Maurya) के साथ सेल्फी लेना चाहता है।

Varanasi Momos seller

नई दिल्ली। वर्चुअल संवाद के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के मोमोज विक्रेता अरविंद मौर्या से बात की थी। इस बातचीत के बाद तो मानो अरविंद की किस्मत ही बदल गई। गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहली अरविंद की दुकान पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ करता था, ग्राहकों की कमी हुआ करती थी लेकिन पीएम मोदी के बात करने के बाद अब उसकी दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है। अरविंद की दुकान पर आने वाला हर कस्टमर अरविंद के साथ सेल्फी लेना चाहता है। आलम ये है कि पीएम मोदी से बात करने के बाद स्ट्रीट वेंडर अरविंद मौर्या की दुकान पर मोमोज और कॉफी की डिमांड बढ़ गई है।

बता दें कि पीएम के संवाद के बाद दुकान पर वापस रौनक आ रही है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में जिस मोमोस की दुकान पर बिक्री ना के बराबर हो गई थी, लेकिन पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को जब से संवाद किया है तब से दुकान की रौनक वापस आ गई है। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ आने से अरविंद के चेहरे पर मुस्कान सी आ गई है। बिक्री में वृद्धि होने चलते प्रतिदिन की आय में भी बढ़ोतरी हुई है।

आय की बात करें तो वर्चुअल संवाद के बाद दुर्गाकुंड के मोमोस विक्रेता अरविंद मौर्या की आय में प्रतिदिन के मुकाबले 60 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अरविंद की माने तो लॉकडाउन के पहले वह प्रतिदिन 1300 से 1500 रुपए की बिक्री किया करते थे, लेकिन अब पीएम मोदी से संवाद के बाद उनकी प्रतिदिन की बिक्री 25 सौ से 26 सौ रुपए तक पहुंच गई है।

अरविंद दुर्गाकुंड पर मोमोज की दुकान लगाते हैं, और अपने यहां आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहते हैं और डिजिटल पेमेंट करने वाले को एक मोमोज फ्री देते हैं। अरविंद मौर्या का कहना है कि “हमारे दुकान पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मोमोज खरीदने वाले लोगों को एक मोमोज फ्री में दिया जाता है। साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वाले को भी एक मोमोज एक्स्ट्रा दिया जाता है।”

बता दें कि पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को यूपी के स्ट्रीट वेंडरों से वर्चुअल संवाद किया था। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों से बात की थी। इसी सिलसिले में पीएम ने मोमोज दुकानदार अरविंद मौर्या से भी बात की थी। इस दौरान अरविंद मौर्या से पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि “कोरोना से बचाव को लेकर क्या किया जाता है? बनारस में तो लोगों की भीड़ बहुत लगती होगी?” इस पर अरविंद मौर्या ने पीएम मोदी को बताया कि “यहां मास्क लगाकर आने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वालों को अपनी तरफ से एक मोमोज फ्री में देकर प्रोत्साहित किया जाता है कि वह इन नियमों का पालन करें।”

Exit mobile version