News Room Post

PM Kisan Samman yojana: इस महीने में आएंगे आपके खाते में पैसे, ऐसे चेक करें अपना नाम

kisan

नई दिल्ली। सरकार द्वारा चलाई जा रही, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किस्त भेजने का ऐलान किया जा चुका है। सरकार ने इसकी राशि में बजट में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी किसानों के खाते में अभी भी साल में छह हजार रुपये ही भेजे जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि सम्मान निधि की 11वीं किस्त में भी किसानों को केवल दो हजार रुपये ही मिलेंगे, जो अप्रैल माह के पहले ही हफ्ते में आ जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को https://pmkisan.gov.in/ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तो जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है, वो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर लाभुकों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें, ताकि इस योजना की 11वीं किस्त मिलने में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। बता दें, टैक्स देने वाले किसान इस योजना के अंतर्गत नहीं आते।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसानों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है, इसके लिए सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ के वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर और वेबसाइट द्वारा मांगी गई सभी डिटेल्स फिल करें।

लाभुकों की सूची में अपना नाम कैसे चेक करें 

इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं वहां से होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर जाएं। फार्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें। सभी जानकारियां भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही पूरी लिस्ट आ जाएगी जहां आप अपना नाम जिलावार देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों की सूची में दर्ज है, इसके बावजूद आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो आप इन टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं-

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

Exit mobile version